Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Government Approves Khadi Mall in Jhanjharpur for Local Employment Growth

पांच करोड़ की लागत से झंझारपुर में बनेगा खादी मॉल

बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने झंझारपुर में खादी मॉल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 97 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। यह मॉल स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ खादी और छोटे उद्योगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 Feb 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
पांच करोड़ की लागत से झंझारपुर में बनेगा खादी मॉल

झंझारपुर। बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने झंझारपुर आरएस में खादी मॉल खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। 4 करोड़ 97 लाख 32 हजार 887 रुपए व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति का पत्र बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा गया है। यह स्थल झंझारपुर आरएस में खादी ग्रामोद्योग के बेजार जमीन और जर्जर भवन के इलाके में होगा। बेजार जमीन का भाग्योदय शुरू हो गया है। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के बाद झंझारपुर में इस तरह का खादी मॉल बनने से न सिर्फ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि खादी उद्योग एवं अन्य छोटे उद्योगों से उत्पादित सामग्री बिक्री का एक अति आधुनिक प्लेटफार्म मिलेगा। मॉल के दूसरे माले पर प्रशिक्षण संबंधी अन्य बातों के समावेश करने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।

उद्योग विभाग के अवर सचिव देवेश नारायण ठाकुर ने अपने पत्र में लिखा है कि झंझारपुर आरएस बाजार स्थित बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की सर्वोदय ग्राम मुजफ्फरपुर के जमीन पर लघु खादी मॉल निर्माण के लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयदा) द्वारा तकनीक अनुमोदित प्राक्कलन की कुल अनुमानित राशि 4 करोड़ 97 लाख से कुछ अधिक बताई गई है। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी जा रही है। योजना स्कीम स्क्रीनिंग समिति और विभागीय स्थाई वित्त समिति के द्वारा भी अनुशंसित हो चुकी है। योजना पर सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति भी प्राप्त है अर्थात निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हुए यह उद्योग विभाग का पत्र जारी किया गया है। इसके प्रतिलिपि आयदा के कार्यक्रम क्रियान्वयन निदेशक को भी आवश्यक कार्य हेतु प्रेषित किया गया है। इधर निर्माण स्थल पर बीते दो दिनों से आयदा के आर्किटेक्ट इंजीनियर सॉइल टेस्टिंग में लगे हुए हैं। ताकि फाइनल एस्टीमेट और डीपीआर बनाने में भवन के गुणवत्ता और उसकी उम्र को ध्यान में रखकर भव्य मॉल का निर्माण किया जाए। यह खादी मॉल झंझारपुर और आसपास के इलाकों के लिए स्व निर्मित और खादी निर्मित उत्पादों के बिक्री का एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होने वाला है। जो रोजगार और व्यापार के अवसर को बढ़ाएगा।

उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पटना और मुजफ्फरपुर में खादी माल चल रहा है, पूर्णिया में बन रहा है। गया और दरभंगा के लिए स्वीकृति की कार्यवाई हो रही है। झंझारपुर में स्वीकृति बाद सप्ताह दिनों के अंदर टेंडर निकाल दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें