बीएसएफ जवान बनी रश्मि परिवार में जश्न का माहौल
बेनीपट्टी की रश्मि कुमारी ने बीएसएफ जवान बनकर अपने परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई के बाद देश सेवा की इच्छा से यह नौकरी चुनी। रश्मि ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद को अपनी...
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी नगर पंचायत 13 सरिसव सकराही टोल के नीतीश कुमार झा एवं बीणा देवी की पुत्री रश्मि कुमारी ने बीएसएफ जवान बनकर परिवार सहित पूरे बेनीपट्टी का मान बढ़ाया है। चौक पर एक छोटी से लटगेना की दुकान किये पिता एवं गृहिणी मां अपनी बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इस सफलता को बड़ों का आशीर्वाद बताया। छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी रश्मि ने बताया कि वे घर पर रहकर ही अपनी बीकॉम तक की शिक्षा प्राप्त कर सेना में जाने की तैयारी की थी। वे बतातीं हे कि वे देश की सेवा करने की तमन्ना से बीएसएफ की नौकरी को प्राथमिकता दी है। बताया कि मध्यप्रदेश के टेकनपुर में उसकी पदस्थापना की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।