केंद्र व राज्य सरकार दोनों किसान विरोधी : हिमांशु
बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें किसान विरोधी हैं। रबी की बुवाई के समय किसान ऊंची कीमत पर डीएपी खरीदने को मजबूर हैं। सरकार एनपीके उपयोग करने की...
मधुबनी। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कहा कि केंद्र की भाजपा व राज्य की एनडीए की सरकार दोनों किसान विरोधी है। यही कारण है कि आज रबी की बुवाई के समय किसान डीएपी ऊंची कीमत पर खरीदने को मजबूर हैं। डीएपी का आयात केंद्र सरकार द्वारा कम किए जाने के कारण पूरे देश में खासकर बिहार में डीएपी की किल्लत हो गई है। सरकार के द्वारा किसानों को डीएपी की जगह एनपीके उपयोग करने का सलाह दिया जाता है लेकिन महंगाई की मार झेल रहे किसानों को एनपीके उपयोग करने से उर्वरक की लागत में एक तिहाई की वृद्धि हो जाएगी। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस बिहार के सभी जिलों में ट्रैक्टर रैली और केंद्र के कृषि मंत्री और राज्य के कृषि मंत्री का पुतला दहन कर केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की एनडीए सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करने का काम करेगी। जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह मधुबनी से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।