Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Electric Workers Union Plans Protests for Demands

मानव बल को मिले राज्य कर्मी का दर्जा

बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन की बैठक रविवार को मधुबनी में हुई। बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया, जिसमें 26 मार्च को पटना में मशाल जुलूस और 27 मार्च को धरना शामिल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
मानव बल को मिले राज्य कर्मी का दर्जा

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन की बैठक जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में रविवार को चकदह विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हुई। बैठक में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। कहा कि 26 मार्च को पटना में मशाल जुलूस एवं 27 मार्च को गर्दनीबाग में धरना दिया जाएगा। उनकी प्रमुख मांगों में कंपनी मानव बलों को बिचौलिए एजेंसी से मुक्त कराये और सीघे अपने अधीन रखे। राज्य सरकार के बेल्ट्रान या अन्य विभागों में बाह्यय एजेंसी के कर्मियों के लिए निर्गत सेवा नियमावली की तर्ज पर 60 साल की नौकरी पक्की की जाए। स्थानांतरण, छुट्टी, कार्य के दौरान मृत्यु पर मुआवजा आदि का सेवा शर्त तय किया जाए। मानव बलों को बोनस अधिनियम के तहत बोनस का भुगतान किया जाए। वर्ष 2018 से बकाया बोनस का एकमुश्त भुगतान किया जाए। पूर्व के संघर्षों में हटाये गये मानव बलों को पावस काम पर लिया जाए सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। बैठक में यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला सचिव सुजीत कुमार झा, विजय कुमार यादव, सरोज कुमार यादव, अमोद कुमार,मो. छेदी, मो.साबिर, उचित महतो, अनुरूद्द यादव, प्रमोद कुमार, सुमन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, परमानंद कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें