ओएफएसएस पोर्टल पर तीन मई तक 11वीं में नामांकन के लिए कर सकते आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2025-27 सत्र के लिए इंटरमीडिएट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 3 मई तक ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 439 स्कूलों में 50,000 से अधिक सीटें...

मधुबनी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट (11वीं) में नामांकन की प्रक्रिया जिले में तेज हो गयी है। आवेदन शुरू होने के दूसरे दिन सभी साइबर व अन्य स्थानों पर छात्र व छात्राओं की काफी भीड़ रही। जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों व इंटर महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विद्यार्थी तीन मई तक ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन मान्य होंगे, ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये तय किया गया है। बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले ओएफएसएस पोर्टल पर उपलब्ध सामान्य जानकारी पत्र और पिछले वर्ष का कटऑफ सूची अवश्य देखें। इससे उन्हें सही संस्थान चयन में मदद मिलेगी।
439 स्कूलों में 50 हजार से अधिक होगा दाखिला
जिले में इस बार कुल 439 स्कूलों और अपग्रेड संस्थानों में इंटर स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। जिले में इस सत्र में लगभग 50 हजार से अधिक सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें कला विषय में सबसे अधिक, जबकि वाणिज्य संकाय में सबसे कम सीटें हैं। आर्ट्स में 80 से लेकर 400 तक सीटें, साइंस में 40 से 360 तक और कॉमर्स में अधिकतम 120 सीटें एक स्कूल में हैं।
एक बार विकल्प देने के बाद बदलाव की अनुमति नहीं
विद्यार्थी आवेदन करते समय न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 संस्थानों का विकल्प दे सकते हैं। एक बार विकल्प देने के बाद उसमें बदलाव की अनुमति नहीं होगी। एक संस्थान में एक विषय को एक विकल्प माना जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से एक ही आवेदन किया जा सकता है। छात्रों को उसी मोबाइल नंबर और ईमेल पर आवेदन और नामांकन से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी। बिहार बोर्ड के अनुसार, छात्रों का नाम, अंक और अन्य विवरण यूनिक आईडी से पोर्टल पर स्वत: अपडेट हो जाएगा। छात्रों को रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि फॉर्म भरते समय पास में रखना होगा। पिछले साल से ही डिग्री महाविद्यालयों में इंटर में नामांकन नहीं किया जा रहा है। यह नामांकन केवल उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों में ही होगा।
आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करने में जुटे छात्र
घोघरडीहा। इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 3 मई तक किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा बिहार बोर्ड को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्रा उसी विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन लेंगे, जहां से वे पास हुए हैं। यदि कोई छात्र किसी विशेष परिस्थित में अन्य विद्यालय में नामांकन लेना चाहता है तो उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके आधार पर उक्त स्थान पर नामांकन किया जाएगा। दूसरी ओर छात्र-छात्रा अपने प्रमाण पत्र, अंक पत्र , आधार कार्ड, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करने में जुटे हुए हैं।
कला, विज्ञान सहित वाणिज्य संकाय में भी होगा नामांकन
फुलपरास। स्थानीय शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी फुलपरास में वर्ष 2025 से 2027 सत्र में इंटरमीडिएट के लिए कला,विज्ञान सहित वाणिज्य संकाय में भी नामांकन होगा। इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण यादव ने देते हुए बताया कि ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन 24 अप्रैल से 3 मई तक होगा। वहीं प्राचार्य ने बताया कि डिग्री की पढ़ाई के लिए कॉलेज प्रशासन अपने स्तर से प्रयासरत है क्योंकि अनुमंडल मुख्यालय में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।