बीएम कॉलेज रहिका में दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देते युवक पकड़ा गया
मधुबनी में 74 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा के तहत विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एक युवक को फर्जी परीक्षार्थी के रूप...
मधुबनी,निज संवाददाता। जिले के 74 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तहत शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बीएम कॉलेज, रहिका में एक युवक को फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पकड़ा गया, जो किसी अन्य छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए अधिकारियों की विशेष टीमों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई, जिससे किसी प्रकार की नकल या अनुचित साधनों के उपयोग को रोका जा सके। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई थी, जिससे बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके।
विज्ञान विषय की परीक्षा में इस बार प्रश्न पत्र को संतुलित माना गया। प्रश्न पत्र में भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान के विविध विषयों से सवाल पूछे गए थे। परीक्षार्थियों के अनुसार, प्रश्न पत्र में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 50 प्रतिशत वर्णनात्मक प्रश्न थे, जिससे छात्रों को सवाल हल करने का अच्छा मौका मिला। छात्रा सुगंधा कुमारी, सुचेता कुमारी, अराधना, नीलू कुमारी व अन्य ने बताया कि परीक्षा में न्यूटन के गति नियम, एसिड, बेस और लवण पर आधारित, प्रकाश के परावर्तन और अपवर्तन पर प्रश्न पूछे गए थे। जीव विज्ञान में डीएनए की संरचना और उसकी विशेषताओं से संबंधित सवाल पूछे गये थे। मेंडेल के आनुवंशिकता के नियमों पर आधारित भी सवाल थे। कुछ छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र अपेक्षाकृत आसान था और उन्होंने अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दी। कई छात्रों के अनुसार, रसायन और जीवविज्ञान के प्रश्न सरल थे, लेकिन भौतिकी के कुछ प्रश्न जटिल लगे। वहीं, कुछ छात्रों ने कहा कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।