Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Board and CBSE Conducts Peaceful 10th Grade Exams Amid Strict Supervision

सामाजिक विज्ञान में मानचित्र के सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी

मधुबनी में बिहार बोर्ड और सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। छात्रों ने प्रश्नपत्र को संतुलित और सरल बताया, लेकिन मानचित्र आधारित प्रश्नों में कुछ कठिनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
सामाजिक विज्ञान में मानचित्र के सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के 74 केंद्रों बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक के तहत सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा गुरुवार को हुई। वहीं सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि मैट्रिक और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। परीक्षा में शामिल छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र संतुलित था और अधिकांश प्रश्न पाठ्यक्रम के दायरे में थे। छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र अपेक्षाकृत सरल था, लेकिन कुछ प्रश्नों ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। विशेष रूप से मानचित्र आधारित प्रश्नों में कुछ छात्रों को कठिनाई हुई। दोनों परीक्षा एक ही दिन होने के कारण शहर में छात्र व अभिभावकों की काफी भीड़ देखने को मिली। बिहार बोर्ड से दसवीं की हुई परीक्षा को लेकर मदरसा इस्लामिया केंद्र पर परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र सूरज कुमार, मुनचून कुमार, दिनेश कुमार व अन्य ने बताया कि हर सवाल के विकल्प रहने के कारण सभी सवाल हल हो पाया है। छात्रों ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र और अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे।

परीक्षा में प्रशासन की सख्ती और निगरानी : जिले में गुरुवार को आयोजित मैट्रिक और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात था और उड़नदस्तों की टीम लगातार निरीक्षण कर रही थी।

डीईओ जावेद आलम के अनुसार, परीक्षा के दौरान नियमों का सख्ती से पालन किया गया। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की जांच की गई, उनके हस्ताक्षर और फोटो का मिलान अनिवार्य किया गया। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने सभी कमरे की निगरानी ऑनलाइन सीसीटीवी के माध्यम से कर रही है। सभी कमरे का लाइव प्रसारण बोर्ड अपनी निगरानी में करवा रही है। प्रशासन की सख्ती का असर यह रहा कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

अच्छी तैयारी करने वाले छात्रों को नहीं हुई कठिनाई

सीबीएसई की विज्ञान परीक्षा को लेकर भी मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। छात्र केशव कुमार, कृष्णा नायक, अंश झा, तन्नमय बसंत और अन्य छात्रों ने बताया कि भौतिकी और रसायन के कुछ प्रश्न घुमावदार थे, लेकिन जैविक विज्ञान के प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे। कुछ छात्रों को न्यूमेरिकल हल करने में कठिनाई हुई, जबकि अन्य ने कहा कि अच्छी तैयारी करने वाले छात्रों के लिए पेपर चुनौतीपूर्ण नहीं था। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी प्रश्नपत्र को संतुलित बताया और कहा कि परीक्षा प्रणाली पारदर्शी रही। कुल मिलाकर, परीक्षा को लेकर छात्रों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही और वे आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें