‘मतदाता सूची को करें त्रुटिरहित
लखनौर के प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डॉ बिमल कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया। 7 जनवरी को प्रकाशित हुई सूची की जांच करने को कहा गया ताकि किसी...
लखनौर, निप्र। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ डॉ बिमल कुमार ने बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने प्रकाशित मतदाता सूची को त्रुटि तथा अशुद्धि रहित करने का निर्देश दिया।सात जनवरी को मतदाता सूची को प्रकाशित कर दिया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची को सम्बन्धित व्यक्ति प्रखंड कार्यालय में देख सकते हैं।बीडीओ ने बीएलओ को प्रकाशित मतदाता सूची को बूथ लेवल ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक कर शुद्ध करने को कहा। उन्होंने कहा कि गंभीरता के साथ जांच करने की आवश्यकता है कि किसी का नाम छूट तो नहीं गया है या अशुद्धि तो नहीं है। बीडीओ ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।