Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar BDO Inspects Schools Student Attendance and Cleanliness Satisfactory

बीडीओ ने उच्चैठ एवं बेतौना में विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बेनीपट्टी के बीडीओ महेश्वर पंडित ने उच्चैठ और नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, बेतौना का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति थोड़ी कम मिली लेकिन सभी पोशाक में थे। मध्य विद्यालय में संतोषजनक बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 24 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी। बीडीओ महेश्वर पंडित मंगलवार को उच्चैठ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय एवं नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, बेतौना का औचक निरीक्षण किया। नव सृजित विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित थोड़ी कम पायी गई। हलांकि सभी बच्चे पोशाक में दिखे। सभी शिक्षक उपस्थित रहे एवं साफ-सफाई की स्थिति संतोष जनक पाया गया। मध्य विद्यालय उच्चैठ में बच्चों की संख्या संतोषजनक पाया गया। बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क मौजूद था। विद्यालय परिसर के साफ-सफाई संतोषप्रद दिखा। बच्चे वर्ग में उपस्थित थे एवं वर्ग संचालित होते देखा गया। वर्ग छह से आठ तक के बच्चों द्वारा पीबीएल योजना के तहत मिसाइल पर बनाया गया प्रोजेक्ट कार्य को देख बीडीओ दंग रहे गये। मिसाइल के बारे में जब बीडीओ ने विस्तार से बताने को कहा तो प्रोजेक्ट पर काम किये बच्चों ने बताया कि मिसाइल का मतलब है कोई ऐसा उड़ने वाला हथियार जिसका अपना इंजन होता है और यह अपने लक्ष्य तक पहुंचने में, लंबी दूर तक जा सकती है। बच्चों द्वारा इस तरह से मिसाइल के बारे में बताये जाने पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। बीडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण में सभी कुछ संतोषप्रद बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें