बेनीपट्टी ने झंझारपुर सदर को 7 रनों से हराया
झंझारपुर में इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में बेनीपट्टी की टीम ने झंझारपुर सदर को 7 रन से हराया। बेनीपट्टी ने 112 रन बनाए, जबकि झंझारपुर की टीम 105 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच राहुल...
झंझारपुर। अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच के बेनीपट्टी की टीम ने झंझारपुर सदर की टीम को 7 रन से हरा दिया। इसी मैच के साथ लीग के सभी मैच समाप्त हो गए। शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला झंझारपुर नगर एवं मधुबनी सदर के बीच खेला जाएगा।आज के मैच में झंझारपुर सदर की टीम ने टॉस जीता और बैटिंग के लिए बेनीपट्टी की टीम को आमंत्रित किया। बेनीपट्टी के सभी बल्लेबाज 19 ओवर 3 बॉल में 112 रन बनाकर आउट हो गए। इसमें बेनीपट्टी की ओर से गौतम कुमार 29, प्रियंत कुमार 26, अभिषेक झा ने 24 रनों का योगदान दिया था। जबकि बेनीपट्टी के 112 रन का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी के साथ मैदान पर उतरी झंझारपुर सदर की टीम के सभी खिलाड़ियों ने निर्धारित 21 ओवर खेलने के बाबजूद 105 रन ही बना पाई। इसमें झंझारपुर की ओर से प्रिंस सिंह ने 16, अनिकेत मंडल ने 15 रन का योगदान दिया था। इस प्रकार बेनीपट्टी की टीम ने 7 रन से झंझारपुर सदर टीम को शिकस्त दी। बेनीपट्टी के राहुल महतो को 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाने की बेहतरीन प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर परिषद के कनीय अभियंता जयप्रकाश कुमार के हाथों मिला। झंझारपुर टीम के कप्तान प्रिंस सिंह एवं बेनीपट्टी टीम के कप्तान अविनाश आर्यन थे। 19 फरवरी को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।