लीलाधर 2 उवि के विकास को आठ प्रस्तावों पर सहमति
बेनीपट्टी में श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में आठ विकास प्रस्तावों पर सहमति बनी। सदस्यों ने विद्यालय के तालाबों की...
बेनीपट्टी। श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष सह एमएलसी घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में स्कूल के आंतरिक एवं बाहरी विकास को लेकर सर्वसम्मति से आठ प्रस्तावों पर सहमति बनायी गई। जिसे पारदर्शिता के साथ किये जाने की बातों पर चर्चा की गई। पिछली बैठक की संपूष्टि के बाद सदस्यों ने विद्यालय के तालाबों की साफ-सफाई एवं अन्य प्रबंधन को लेकर निविदा निकालने का प्रस्ताव दिया गया। परिसर स्थित साइकिल पड़ाव तक सड़क की पक्कीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही विद्यालय में बेकार एवं टूटी पड़ी कुर्सी एवं लकड़ी की बिक्री के लिए निविदा निकालने पर सहमति बनाई गई। विद्यालय के पुरान जर्जर भवन की मरम्मत, मॉडल भवन के सामने मिट्टीकरण एवं खरंजाकरण तथा पुराने छात्रावास के पूरब से मुख्यगेट तक पुरानी चहारदीवारी के स्थान पर नई चहारदीवारी के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि सदस्यों के द्वारा विचारोपरांत दिये गये प्रस्तावों की स्वीकृति पर सहमति बनायी गयी तथा कार्य की पारदर्शिता पर बल दिया गया। बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्य मो नुरूल्लाह ,प्रो भवानंद झा, हरि झा, ललिता देवी, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।