Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBenipatti Man Files FIR Against Four for Loudspeaker Horn Theft During Cricket Match
लाउडस्पीकर की हॉर्न यूनिट चोरी के आरोप में दो धराये
बेनीपट्टी के कृष्ण कुमार ने लदौत गांव के शंकर राम, भटहीशेर के विवेक कामत और लोहिया चौक के राज कुमार साह व मिथिलेश राम पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि क्रिकेट मैच के दौरान लाउडस्पीकर का हॉर्न युनिट...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 11:01 PM
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के कृष्ण कुमार ने लदौत गांव के शंकर राम, भटहीशेर के विवेक कामत एवं लोहिया चौक के राज कुमार साह एवं मिथिलेश राम पर लाउडस्पीकर का हॉर्न युनिट चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि क्रिकेट मैच के दौरान लगाये गये हॉर्न में से युनिट की चोरी कर ली गई। जिसमें दो को चोरी के सामान के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।