बेनीपट्टी में अंतिम दिन 194 ने किया नामांकन
बेनियापट्टी में पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 194 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें 39 अध्यक्ष और 155 सदस्य के लिए उम्मीदवार शामिल हैं। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली।...
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को देर शाम तक कतार में लगकर 194 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष के लिए 39 तथा सदस्य के लिए 155 उम्मीदवारों ने विभिन्न पंचायतों से नामांकन किया। सुबह आठ बजे से ही नामांकन के लिए उम्मीदवारो की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। साढ़े पांच बजे तक कतार में लगे उम्मीदवारों का नामांकन लिया गया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि अंतिम दिन अघ्यक्ष के लिए गांगुली से विनय कुमार झा, प्रेम शंकर कुमार एवं रोहित कुमार झा, मनपौर से आनंद चौधरी, नवकरही से प्रवीण कुमार झा, शाहपुर से दीपक कुमार झा एवं समीर झा, विशनपुर पंचायत से जुवैर अहमद, अभिषेक कुमार गोल्डेन एवं ब्रजेश कुमार सिंह, समदा से रंजीत मंडल, सलहा से चांदनी कुमारी एवं रेणु देवी, बसैठ से पिताम्बर यादव, मनीष प्रसाद, उमाशंकर गुप्ता एवं ओम प्रकाश झा, नागदह से पवन सहनी, विनय साह एवं मनोज कुमार साह, मुरैठ से इंद्रजीत पासवान, परौल से सुनील कुमार, परमेश्वरी देवी, चंदेश्वर यादव एवं अमरजीत यादव, करहरा से आरिफ हुसैन, बरूण कुमार यादव एवं सूरज लाल यादव, पाली से नागेंद्र मिश्र एवं नूतन देवी, धकजरी से सुनील कुमार झा एवं शैलेंद्र झा, ब्रह्मपुरा से पूर्णेन्दु कुमार झा, अरेर दक्षिण से संतोष कुमार झा, अरेर उत्तर से रौशन कुमार सिंह, नगवास से भरत कुमार सिंह, परकौली से मनोज कुमार ठाकुर, महेश कुमार यादव, छेमा देवी,पप्पू पासवान,अशोक पासवान एवं अजित कुमार ठाकुर ने नामांकन किया। आरओ श्री पंडित ने बताया कि बेनीपट्टी के 26 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव में अध्यक्ष के कुल 86 एवं सदस्य पद के लिए 276 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
चार नामांकन रद्द
जयनगर। पैक्स चुनाव में प्रखंड के चार अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। निर्वाची अधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि संवीक्षा के दौरान डिफॉल्टर होने के कारण बरही पंचायत पैक्स के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी सत्य नारायण यादव सहित बेलही पूर्वी की सदस्य अभ्यर्थी सुनीता कुमारी, डोरवार के बेबी देवी व सरोज यादव का नामांकन रद्द किया गया है।
शेष सभी नामांकन वैध पाये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।