सकरी को हराकर बेगूसराय पहुंची सेमीफाइनल में
पंडौल में शहीद प्रभात कुमार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बेगूसराय ने मेजबान टीम सकरी को 0-4 से हराया। बेगूसराय ने पहले घंटे में चार गोल किए। इस जीत के साथ बेगूसराय सेमीफाइनल में पहुंच गई।...
पंडौल। शहीद प्रभात कुमार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बेगूसराय ने मेजबान टीम सकरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सकरी स्थित भारतीय मैदान में चल रहे शहीद प्रभात कुमार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरे दिन सकरी को हार का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय से शुरू हुए फुटबॉल मैच के पहले घंटे में लगातार सकरी की टीम बेगुसराय से लड़ती दिखी। इस दौरान बेगूसराय की ओर से चार गोल किया गया। जबाब में सकरी टीम गोल करने के लिए तरसती दिखी। अंतिम में 0-4 से बेगुसराय विजयी रही। जिसके साथ ही सेमिफानल में पहुँच गयी। इस दौरान अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, पैठान कबई मुखिया नैन अहमद खान ने कहा की दर्शक दीर्घा में उमड़ी भीड़ से लगता है आज भी फूटबाल सभी खेलों पर भाड़ी है। सबसे पुराने खेल मैदान में ऐसा आयोजन हमेशा होना चाहिए। ऐसे आयोजन एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल्भी भावना बढ़ाएगी। मौके पर संयोजक रमण जी चौधरी, सचिव पुष्पम कुमार, उद्घोषक संजू झा, आयोजक मनजीत कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।