Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBE0 Mahesh Paswan Cuts Attendance of 8 Teachers in Tisi High School Sparks Outrage

बीईओ ने आठ शिक्षकों की काटी हाजिरी, आक्रोश

बिस्फी में उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसी के आठ शिक्षकों की हाजिरी चहुटा अंचल के बीईओ महेश पासवान ने समय से पहले पहुंचकर काट दी। बीईओ की जांच के दौरान शिक्षक अनुपस्थित थे, जिसके बाद शिक्षकों में गहरा रोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on

बिस्फी,निज प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसी के आठ शिक्षकों की हाजिरी चहुटा अंचल के बीईओ महेश पासवान ने समय से पहले विद्यालय में पहुंचकर काट दिया। इस मामले के बाद बीईओ के खिलाफ शिक्षकों में गहरा रोष है। शिक्षकों के अनुसार नियमित जांच के दौरान चहुटा अंचल के बीईओ 9:13 बजे ही विद्यालय पहुंच गए। उस समय विद्यालय के आठ शिक्षक अनुपस्थित थे। बीईओ ने सभी आठ शिक्षकों की हाजिरी काट दी। इसके बाद सभी अनुपस्थित शिक्षक भी साढ़े नौ बजे से पहले विद्यालय पहुंच गये थे। विद्यालय के एचएम कैलाश साहु ने बताया कि वह भी जब 9:15 में विद्यालय पहुंचे तो शिक्षकों की हाजिरी काटी जा चुकी थी। जबकि विद्यालय का समय 9:30 बजे बजे से हैं। बीईओ के द्वारा हाजिरी काटे जाने की जानकारी शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीईओ महेश पासवान ने बताया कि वह नियम के अनुकूल ही शिक्षकों की हाजिरी काटे हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला 13 जनवरी का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें