अनुपस्थित पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण
जयनगर में बीडीओ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत सेवक और अधिकारियों ने भाग लिया। अनुपस्थित पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया और सभी कर्मियों को पंचायत कार्यालय में नियमित...
जयनगर। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को बीडीओ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। पंचायत सेवक, विकास मित्र सहित पंचायती राज अधिकारी अमित अक्षय मिश्रा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिवों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया कि पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों की पंचायत कार्यालय में ही उपस्थिति दर्ज कराते हुए पंचायत स्तरीय सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करें। ताकि आम लोगों को वेवजह प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। सभी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का नियमित संचालन व खुले में शौच से मुक्ति को प्रेरित करने व घर घर से कचड़ा उठाव एवं स्वच्छता शुल्क की वसूली में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।