बासोपट्टी में 17 खेल मैदानो का हुआ शिलान्यास
बासोपट्टी में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 15 पंचायतों में 17 खेल मैदानों का निर्माण कार्य शुरू हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट के जरिए इसका शुभारंभ किया। मनरेगा योजना के तहत करीब नौ लाख...
बासोपट्टी। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम योजना अंतर्गत बासोपट्टी प्रखंड की 15 पंचायतों में 17 खेल मैदानों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने रिमोट दबाकर पटना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी खेल मैदान मनरेगा योजना अंतर्गत करीब नौ लाख की लागत से बनाये जाएगा। सीरियापुर, वीरपुर, खौना एव बासोपट्टी पश्चिछमी पंचायत में दो दो खेल मैदान जबकि अन्य पंचायतों में एक एक खेल मैदान बनेगा। गुरुवार को बासोपट्टी बीडीओ अजीत कुमार, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार, सीओ पूजा कुमारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पूर्व प्रमुख बीरेंद्र उर्फ़ नुनु झा ने अपग्रेड प्लस टू हाईस्कूल कौआहा मे एक कार्यक्रम बीच इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रतिभा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अजदानी, शिक्षक राहुल कुमार रंजन, सागर सुमन, राम चंद्र प्रसाद यादव, शिव कुमार पंडित, मयंक, सरोज कुमार, मो साबिर, राम ह्रदय सहनी, रम्भा सिंह सहित अन्य ने भाग लिया। पीओ ने बताया कि आई एस प्लस टू हाई स्कूल बासोपट्टी एवं राम जानकी रवि राम सेवक दास कॉलेज में भी यह कार्यक्रम आयोजित कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।