Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBarati Attacked on Way to Madhubani Assault Case Registered Against Dozen

रास्ते में घेरकर बारातियों से मारपीट, चार के तोड़े हाथ

पंडौल में बारात में शामिल युवकों पर रास्ते में घेरकर हमला किया गया। संजीत कुमार की शिकायत पर तीन नामजद समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। घटना में कई युवक गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 7 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल। बारात में मधुबनी जा रहे युवकों को रास्ते में घेर कर मारपीट किया गया। पांच दिन बाद पंडौल थाने में तीन नामजद समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा निवासी संजीत कुमार ने मामला दर्ज कराया है। कहा है कि दो दिसंबर की रात वे लोग बाराती के लिए मधुबनी जा रहे थे। पंडौल थाना क्षेत्र के सती स्थान के पास पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने वाहनों को रोककर गाली गलौज करने लगे। मना किया तो कन्हैया कुमार, राजू, रोशन समेत करीब एक दर्जन युवकों न मारपीट करना शुरू कर दिया। इस क्रम में ब्रह्मोतरा निवासी निवासी प्रिंस कुमार राय, विक्की राय समेत करीब आधार दर्जन युवकों के हाथ टूट गए। कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बुरी तरह मारपीट से घायल हो कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए पंडौल पीएचसी में भर्ती कराया। मधुबनी में उपचार के बाद उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष मो. नदीम ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें