सीमा पर आवाजाही पर लगी रोक

15 मई तक संपूर्ण बंद का घोषणा के साथ ही बुधवार को उमगांव, हरलाखी, हरिणे, पिपरौन, बौरहर, झिटकी, गंगौर, हिसार, बिशौल सहित अन्य जगहों के बाजार बंद रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 5 May 2021 10:41 PM
share Share

हरलाखी/मधवापुर , नि.सं./नि.प्र.

15 मई तक संपूर्ण बंद का घोषणा के साथ ही बुधवार को उमगांव, हरलाखी, हरिणे, पिपरौन, बौरहर, झिटकी, गंगौर, हिसार, बिशौल सहित अन्य जगहों के बाजार बंद रहा। इस दौरान आवश्यक सामग्री के दुकान ही खुला रहा।

इसी बीच बॉर्डर पर मौजूद एसएसबी ने भी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। नेपाली सेना ने भी ड्यूटी कड़ी कर दी है। दोनों देशों के जवानों ने बुधवार को दोनों देशों के नागरिकों के लिए बॉर्डर पर आवाजाही पूर्णतया बंद कर दिया है। जयनगर स्थित एसएसबी 48वीं बटालियन के कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि बॉर्डर पहले से सील है। खुली सीमा रहने के कारण कुछ दिनों से लोग आ जा रहे थे। वहीं कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर मधवापुर में पुलिस की मुस्तैदी देखी गई। सीओ रामकुमार पासवान के साथ पुलिस ने गहन गश्ती अभियान चलाया। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को घर भेजा गया। मास्क सेनेटाइजर का व्यवहार करते हुए सोशल डिस्टेंस के पालन करने की अपील पुलिस ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें