Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAttempts to burn a young man in a dispute between Sakri

सकरी में आपसी विवाद में युवक को जलाने का प्रयास

महिलाओं के बीच हुए आपसी विवाद की कीमत युवक को चुकानी पड़ी। विवाद के कारण एक युवक को रात में तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया। घटना मंगलवार रात सकरी थाना क्षेत्र के सिबोतर टोला की है। लोगों के...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीWed, 3 July 2019 07:59 PM
share Share
Follow Us on

महिलाओं के बीच हुए आपसी विवाद की कीमत युवक को चुकानी पड़ी। विवाद के कारण एक युवक को रात में तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया। घटना मंगलवार रात सकरी थाना क्षेत्र के सिबोतर टोला की है। लोगों के अनुसार एक ही परिवार के दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया । मामूली विवाद में महिलाओं को स्थानीय लोगों ने समझा बुझा कर शांत करा दिया । मगर इसी बीच एक पक्ष से कमलेश कुमार व दूसरे पक्ष से उगन दास आपस में लड़ने लगे । जिसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया । मगर दूसरे पक्ष के उगन दास देर रात बदला लेने निकल गया। पीड़ित के पिता कैलाश दास के अनुसार उनका 19 वर्षीय पुत्र कमलेश अपने छत पर सोया था । रात करीब एक बजे गनौर दास के पुत्र उगन दास ने मिट्टी का तेल उनके बेटे के शरीर पर डाल कर आग लगा दिया । जब तक युवक कुछ समझ पाता आरोपी फरार हो गया । घायल युवक को परिजनों ने पंडौल पीएचसी पहुंचाया जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मधुबनी रेफर कर दिया गया। फिर वहां से दरभंगा रेफर कर दिया गया। वही घटना को लेकर पीड़ित परिवार डरा सहमा है। इस संबंध में सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पंडौल में फर्द बयान दर्ज किया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें