मधुबनी में दवा व्यवसायी पर हमला, बाल-बाल बचे
उमगांव बाजार में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम दवा व्यवसायी को निशाना बनाकर फायरिंग की पर वे बाल-बाल बच...
हरलाखी (मधुबनी), निज संवाददाता
उमगांव बाजार में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम दवा व्यवसायी को निशाना बनाकर फायरिंग की पर वे बाल-बाल बच गए। व्यवसायी के बच निकलने के बाद अपराधी बीच बाजार में फायरिंग करते हुए भाग निकले। छह की संख्या में दो बाइक पर आए अपराधियों न उनकी हत्या की कोशिश की थी। दवा व्यवसायी मनोज बासोपट्टी के निवासी हंै। वह नेपाली रुपए के एक्सचेंज का भी काम करते हंै।
दवा दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह दुकान पर बैठे थे तभी करीब छह की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर अचानक गोली चला दी। अपराधियों ने सामने से दो गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि अपराधी दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए तभी सभी अपराधी बाजार में फायरिंग करते हुए कमला नहर के रास्ते पूरब दिशा की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।