‘झिझिया के कलाकारों का सम्मान गौरव की बात
गणतंत्र दिवस पर मधुबनी में झिझिया कार्यक्रम के कलाकारों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी काजोल पूर्वे और रीना सर्राफ ने कलाकारों को पाग दुपट्टा देकर सम्मानित किया। पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कला और...
मधुबनी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित झिझिया कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को शुक्रवार को एक निजी होटल में समाजसेवी काजोल पूर्वे और रीना सर्राफ के द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि झिझिया के कलाकारों का सम्मान गौरव की बात है। झिझिया में आयोजित समारोह में कलाकारों को उनकी प्रतिभा और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में झिझिया के कलाकारों को मिथिला के रीति रिवाज से पाग दुपट्टा देकर सम्मान किया गया। मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को समृद्ध बनाने वाले कलाकारों का सम्मान करने में गर्व करते हैं। कार्यक्रम में प्रह्लाद पूर्वे, पवन कपड़ी, इंद्रभूषण रमन, सुरेश ठाकुर, रामप्रताप साह, मोहम्मद नियाजी, मनोज मुन्ना, अजय प्रसाद , आरती झा, प्रिया मिश्रा, रजनी महासेठ, सविता महासेठ , अमरेश रंजन व अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।