Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsArtist should be treated at government expense

कलाकार का सरकारी खर्च पर किया जाए इलाज

मधुबनी पेंटिंग के सिद्धहस्त कलाकार स्टेट अवार्डी जयशंकर लाल दास बे्रन ट्यूमर से पीड़ित हैं। रहिका प्रखंड के शिल्पग्राम जितवारपुर गांव के रहने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 3 March 2021 04:03 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी, नगर संवाददाता

मधुबनी पेंटिंग के सिद्धहस्त कलाकार स्टेट अवार्डी जयशंकर लाल दास बे्रन ट्यूमर से पीड़ित हैं। रहिका प्रखंड के शिल्पग्राम जितवारपुर गांव के रहने वाले कलाकार जयशंकर लाल दास की माली हालत खराब रहने की वजह से वे अपना इलाज नहीं करवा रहे हैं।

ऐसे में उनकी पत्नी सुनीत कर्ण इनके इलाज के लिए आर्थिक मदद के लिए सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई है। पद्मश्री, नेशनल अवार्डी, स्टेट अवार्डी और अन्य कलाकारों ने इस जीवंत कलाकार की जिंदगी बचाने के लिए आर्थिक मदद के लिए मुहिम छेड़ी है। रांटी गांव की पद्मश्री दुलारी देवी, नेशनल अवार्डी मोती कर्ण, स्टेट अवार्डी राज कुमार लाल दास, लली देवी, नवल किशोर दास, इंद्रकांत झा, रंजन पासवान, धर्मशीला देवी, रंजीत पासवान, उर्मिला देवी, श्रीकुमार प्रसाद, अनीता देवी, कुमकुम देवी, विभा लाल आदि कलाकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनके बे्रन ट्यूमर के समुचित इलाज में आर्थिक मदद करने की अपील की है। कलाकारों का कहना है कि शल्पी जयशंकर लाल दास की माली हालत दयनीय है। उनका आगे का इलाज एम्स में होना है। अब बिना मदद केइस कलाकारों की जिंदगी का सफर आगे बढ़ना कठिन है। सभी ने बिहार सरकार से आग्रह किया कि वे अपने खर्च से इस जीवंत कलाकार की जिंदगी सुरक्षित कर दें। इसके लिए सभी शिल्पी सदैव उनका आभारी रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें