गर्भवती महिला व नवजात मौत मामले में फरार नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार
जयनगर में एक निजी पॉली क्लीनिक पर गर्भवती महिला व नवजात की मौत के मामले में संचालक सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। महिला के परिजनों ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।...
जयनगर। जयनगर में एक निजी पॉली क्लीनिक पर गर्भवती महिला व नवजात की मौत मामले के फरार संचालक सह कथित चिकत्सिक सुजीत कुमार गिरफ्तार किये गये है। वह पिछले साढ़े चार महीने से नर्सिंग होम बंद कर फरार थे। पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। जिसे अनुसंधान कर्ता राम जी सिंह ने उसे गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 11 सितम्बर को मृतका के परिजनों ने चिकत्सिक की लापरवाही के कारण महिला व नवजात की मौत का आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज कराया थी। मृतका के परिजन बाबुबरही के फुलवरिया गांव निवासी बक्रिम साऊ ने एफआईआर में लिखा है कि जयनगर स्थित शुभ पॉली क्लीनिक पर 7 सितम्बर को गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया। चिकत्सिक ने ऑपरेशन कर डिलेवरी किया। जिसमे बच्ची का जन्म हुआ। नवजात की स्थिति अच्छी नही रहने पर उसे एनआईसीयू में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी। तथा मां को चारदिन तक नर्सिंग होम में रखा तथा ब्लड चढ़ाया।काफी हालत बिगड़ने पर उसे दरभंगा रेफर कर दिया। जहा दो दिन बाद मौत हो गयी। पीड़ित परिजन ने लिखा कि डिलेवरी के समय कथित चिकत्सिक की लापरवाही के कारण नवजात तथा मां की मौत हो गयी। मृतका का नाम वकीला देवी बताया गया है। कथित चिकत्सिक के पास कोई चिकत्सिा डग्रिी नही होने की बात बतायी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।