Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsArmed Robbery Thieves Steal Apache Bike from Field Officer in Daylight

फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से बाइक लूटी

बेनीपट्टी में दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने एक निजी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से पिस्टल की नोक पर उनकी अपाची बाइक लूट ली। पीड़ित मनीष कुमार मधुबनी ब्रांच में कार्यरत हैं और अपने घर से जा रहे थे। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से बाइक लूटी

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के एसएच 52 मुख्य पथ बनकट्टा-सोइली के बीच बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक निजी कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से पिस्टल सटाकर उनकी अपाची बाइक लूट लिया। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह दलबल के साथ घटना स्थल का मुआयना कर मामले की हर बिंदू की जांच शुरू कर दी है। थाना को दिये आवेदन में पीड़ित मनीष कुमार ने लिखा है कि वे फ्यूजन फाइनेंस कंपनी में मधुबनी ब्रांच में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को अपनी बाइक से अपने घर शिवहर से मधुबनी जा रहा था। बनकट्टा और सोइली के निकट पीछे से रैकिंग करते आ रहा एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनकी गाड़ी को रोक लिया। सभी रूमाल से मूंह बांध रखा था। एक ने हथियार सटा दिया और जबरन उनकी अपाची बाइक छीनकर बेनीपट्टी की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया गया है। मामला संदेहास्पद लग रहा है इसलिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें