Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAppearance of PWUD roads is not changing

पीडब्लूयूडी सड़कों की नहीं बदल रही सूरत

जिले में पथ निर्माण विभाग सड़कों की सूरत नहीं बदल रही है। जर्जर एवं जलजमाव होकर वाहन चलाने को लोग मजबूर हैं। सबसे खराब हाल शहरी क्षेत्र में आर के कालेज रोड की है। रहिका जानेवाली इस रोड में आर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 Oct 2020 07:14 PM
share Share
Follow Us on

जिले में पथ निर्माण विभाग सड़कों की सूरत नहीं बदल रही है। जर्जर एवं जलजमाव होकर वाहन चलाने को लोग मजबूर हैं। सबसे खराब हाल शहरी क्षेत्र में आर के कालेज रोड की है। रहिका जानेवाली इस रोड में आर के कालेज मेन गेट के समीप पिछले करीब चार महीना से जलजमाव है। सड़क कई जगहों पर टूट गई है। लेकिन विभाग द्वारा उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। इससे आये दिन बाइक चालक व साइकिल चालक वहां गिर कर चोटिल हो रहे हैं। कॉलेज आनेवाले छात्र, छात्राओं व प्राध्यापकों को अधिक परेशानी हो रही है। रहिका व बेनीपट्टी की ओर जाने वाले वाहन चालकों सबसे अधिक परेशानी वहां हो रही है। लेकिन विभाग द्वारा उसे मोटरेबुल भी नहीं बनाया जा रहा है। यही हाल मधुबनी- बाबूबरही मुख्य सड़क में राजनगर प्रखंड क्षेत्र में है। लहेरियागंज से लेकर राजनगर कोठी हाट तक दर्जनों जगह बड़ा-बड़ा गढ्ढा पथ निर्माण विभाग की रोड में हो गया है। लेकिन उसे मोटरेबुल नहीं किया जा रहा है। राजनगर पुराना थाना के समीप टर्निंग पर आये दिन लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं।। चुनाव में भी कर्मियों को इससे परेशानी होगी। पंकज कुमार झा, डा. जी के ठाकुर, हनुमान राउत , सुरेश चन्द्र चौधरी आदि लोगों ने बताया कि जब मुख्य सड़क की हालत ये है तो ग्रामीण सड़कों को कौन देखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें