अनुराग को मिला 479 अंक, बना दूसरा जिला टॉपर
खुटौना प्लस टू हाई स्कूल के छात्र अनुराग कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में द्वितीय स्थान हासिल किया है। वह एक बेहतर इंजीनियर बनना चाहता है। अनुराग अपने माता-पिता,...
लौकही, निज संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खुटौना प्लस टू हाई स्कूल के छात्र अनुराग कुमार एक बेहतर इंजीनियर बनना चाहता है। उसे कुल 479 अर्थात 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। उसके पिता मनोज कुमार मंडल का खुटौना में एक छोटा किराना दुकान है। उसकी मां जीवनी देवी गृहिणी है। उन्होंने बताया कि वे दस से 11 घंटे तक पढ़ाई करता था। कुछ जानकारों से वे पढ़ाई में सहायता भी लिया करते थे। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावे गुरूजनों और दादा लखन मंडल को देते हैं। उसके इस सफलता से परिवार में जहां खुशी की लहर है,वहीं आस पड़ोस के लोग भी गदगद है। उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।