Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAll facilities will be available for vaccination

टीकाकरण के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

बाबूबरही प्रखंड स्तर पर कोविड टीकाकरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए अस्पताल को फ्रीज, आरएलआर, पावर पैनल बोर्ड आदि संसाधन सुविधाओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 15 Jan 2021 11:12 PM
share Share
Follow Us on

बाबूबरही/फुलपरास , हि.टी.

बाबूबरही प्रखंड स्तर पर कोविड टीकाकरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए अस्पताल को फ्रीज, आरएलआर, पावर पैनल बोर्ड आदि संसाधन सुविधाओं से लैस किया गया है। वेटिंग रूम, टीकाकरण व ऑब्जरवेशन रूम भी बनाया गया है। इसे सुसज्जित किया जा रहा है। टेलीफोन सुविधा भी रहेगी। वेटिंग रूम में टीवी मनोरंजन की सुविधा रहेगी। वैक्सीन स्टोर रूम सुरक्षा गार्ड की निगरानी में रहेंगे। जिले के 11 चिन्हित टीकाकरण स्थलों में से एक बाबूबरही भी शामिल है। यहां सात सौ हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा। वहीं फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामनरेश चौधरी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 549 लोगों का निबंधन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी के साथ—साथ पुलिसकर्मी को सर्वप्रथम टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान के तैयारी के बारे में पूछने पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि को वैक्सीन टीका लगाने के लिए 5 स्वास्थ्य कर्मी को तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें