झाड़ी से बरामद हुई शराब, दो गिरफ्तार
झंझारपुर में पति-पत्नी शराब के अवैध धंधे में लिप्त पाए गए। मामला को पुलिस ने उजागर किया है। नगर पंचायत के वार्ड 10 से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। घर के पीछे बाड़ी में छुपाकर रखा गया 14...
झंझारपुर में पति-पत्नी शराब के अवैध धंधे में लिप्त पाए गए। मामला को पुलिस ने उजागर किया है। नगर पंचायत के वार्ड 10 से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। घर के पीछे बाड़ी में छुपाकर रखा गया 14 विदेशी एवं 1 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
गृह स्वामी पूजा देवी एवं उनके पति मुरारी मंडल फरार हो गए। पुअनि राज किशोर सिंह के आवेदन पर उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत पति पत्नी को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मालूम हो कि महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए पूर्ण शराबबंदी लागू की गई।वहीं जयनगर पुलिस ने एस ड्राइव के तहत पांच फरार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित निर्मोही पोखर निवासी उमेश मुखिया, चौथी मुखिया, शिबु मुखिया, महेंद्र मुखिया, सुशील मुखिया है। जयनगर में ही पुलिस ने अलग अलग छापेमारी के तहत 104 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पकड़ा। न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अंधराठाढ़ी में भी शराब बरामद:
रुद्रपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा। उसके पास चार लीटर देशी शराब था। गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरा मुसहरी गांव के वसीम मंसूरी के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि मुसहरी टोला में शराब बिक्री की सूचना पर वे डुमरा मुसहरी पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है। कहा कि शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस लगातार छापेमारी करती रहेगी।
मवेशी घर से शराब बरामद:
पंडौल । पंडौल थाना क्षेत्र के तेलिया मूसहरी में थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिली थी कि तेलिया मूसहरी स्थित एक पशु के बथान में अवैध रूप से शराब छिपा कर रखी गयी है। बटुरी निवासी बबलू यादव के बथान पर छापेमारीकी गयी । मवेशी घर में छुपा कर रखा 62 कार्टन विदेशी शराब भारी मात्रा मे बरामद हुई। जानकारी के अनुसार बबलू यादव पूर्व से शराब के व्यापार से जुड़ा था। छापेमारी के बाद क्षेत्र में महिलाओं ने प्रशासन की प्रति खुशी जाहिर की तो इससे जुड़े लोगों व शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मच गया है । शराब बरामदगी को लेकर लोगों ने खुशी का इजहार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।