Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAdvocates Protest Against Proposed Advocate Amendment Bill 2025 in Jhajhjarpur

एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ निकाला मार्च

झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार के प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने इसे वकील विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की। मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ निकाला मार्च

मधेपुर/झंझारपुर। केन्द्र सरकार के प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के खिलाफ झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के सदस्यों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। यह प्रतिरोध मार्च अधिवक्ता विजय कुमार मंडल के नेतृत्व में निकाला गया। अधिवक्ताओं ने बिल को वकील विरोधी बताते हुए इस बिल को वापस करने की मांग की। वकीलों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के विरोध में आंदोलन करने की बात कही। यह प्रतिरोध मार्च वकालत खाना से निकलने के बाद व्यवहार न्यायालय होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंचा। वहां से विरोध मार्च अनुमंडल कार्यालय होते हुए वकालत खाना में आकर समाप्त हुआ। इस प्रतिरोध मार्च में शामिल अधिवक्ताओं में मोहम्मद रहमतुल्लाह, तारकेश्वर प्रसाद, बेचन राय, कमलेश कुमार झा, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद वसीम, रंजीत कुमार, जय कृष्ण यादव, मुरारी प्रसाद, मुकेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार, विनोद मंडल, अरुण कुमार सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें