Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsADRM Alok Kumar Jha Inspects Madhubani Railway Station and Janakpur Station

स्टेशन भवन के निर्माण कार्य में लाएं तेजी: एडीआरएम

मधुबनी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम आलोक कुमार झा ने नये भवन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया। जयनगर स्टेशन पर भी निरीक्षण में उन्होंने कचरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। समस्तीपुर रेलमंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने शुक्रवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे स्टेशन के नये भवन का जायजा लिया। बन रहे नये भवन के कार्यों को समीप से देखा और संवेदक एवं अधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने नये भवन के डिजाइन को देखा और कई निर्देश दिये। ग्राउंड फ्लोर के साथ प्रथम मंजिल के कार्यों को उन्होंने देख कर इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने रेल सुरक्षा, रेलवे ट्रैक सहित अन्य रूटिन निरीक्षण किया। उनके साथ सीनियर डीईएन वन समस्तीपुर निशांत चौधरी, एईएन दरभंगा अब्दुस समद, आईओडब्लयू मधुबनी रमेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार, स्वच्छता निरीक्षक मधुबनी भवेश कुमार झा, स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, आरपीएफ के जगत नारायण सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व एडीआरएम एवं सीनियर डीईएन वन ने जयनगर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहां रनिंग रूम, क्रू लॉबी का निरीक्षण किया।

स्टेशन पर कचरे देख अधिकारियों को फटकारा

जयनगर। एडीआरएम आलोक कुमार झा ने जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे स्पेशल सैलुन से जयनगर आये। वे स्टेशन के विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम,सरकुलेटिंग ऐरिया, क्रु -लॉबी, रनिंग रूम समेत रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। वे सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वे पहले बैगन एवं कैरेज डिपो जाकर गाड़ी मेंटेनेंस का जाएजा लिया। उसके बाद क्रम वाईज अन्य विभागों, ऑपरेटिंग सिस्टम व पार्सल ऑफिस, एडीआरएम ने यात्री सुविधा से जुड़ी विभागों का भी निरीक्षण किया। वे स्टेशन के प्लेटफार्म से उत्तर ड्रेनेज व ट्रेक के आसपास कचरे देखकर सबंधित अधिकारी को क्लास लगाये। तथा ड्रेनेज की सफाई पर निर्देश दिये। उनके साथ सीनियर डीईएन वन निशांत चौधरी, सीनियर डीएसओ नीतीश कुमार और अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें