Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAdministrative Approval for Panchayat Government Buildings in Benipatti - Boosting Local Development

6 करोड़ से बनेगा आधुनिक पंचायत सरकार भवन

बेनिपट्टी के विशनपुर और नागदह बलाईन में पंचायत सरकार भवन बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। लगभग 6 करोड़ 10 लाख की लागत से भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे पंचायतों के कामकाज में तेजी आएगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 15 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
6 करोड़ से बनेगा आधुनिक पंचायत सरकार भवन

मधुबनी। बेनीपट्टी के विशनपुर और नागदह बलाईन में पंचायत सरकार भवन बनाने को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। करीब 6 करोड़ 10 लाख की लागत से दोनों पंचायत में जल्द पंचायत सरकार भवन बनेगा। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। पंचायत सरकार भवन बनने से दोनों पंचायत के कामकाज में तेजी आएगी। दोनों पंचायत के लोगों को बहुत सारे कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इससे पंचायत के विकास योजनाओं में तेजी आएगी। पंचायत भवन ग्राम पंचायत का कार्यालय होता है। पंचायत भवन के ज़रिए पंचायतों के कामकाज को आसान बनाया जाता है। पंचायत भवन बनने के बाद पंचायत की बैठकें आयोजित करने में सुविधा होगी। पंचायत भवन में पंचायत सचिव का आवास की भी व्यवस्था होगी।

पंचायत सरकार भवन से फायदे:

पंचायत भवन बनने से पंचायतों को अपने कामकाज में जन-सामान्य के प्रति ज़िम्मेदारी महसूस होगी। पंचायत की बैठकें आयोजित करने में सुविधा होगी। पंचायत सचिव को खोजने के लिए लोगों को भटकना नही पड़ेगा। जनसुविधा केंद्र की सुविधाएं मलेगी। आनलाइन सेवाओं का लाभ मिलेगा।

पंचायत भवन में होगी ये सुविधाएं: पंचायत भवन में एक बैठक हॉल, कार्यालय कक्ष, कर्मी आवास, बरामदा, कई शौचालय, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्टोर रूम, पंचायत आम सभा व स्थायी समिति की बैठकों के लिए हॉल की सुविधा रहेगी।

50 डिसिमल में होगा पंचायत भवन का निर्माण : पंचायत सरकार भवन के लिए करीब 50 डिसमिल ज़मीन चाहिए। यह ज़मीन पंचायत मुख्यालय में होनी चाहिए। अगर ग्राम पंचायत मुख्यालय में ज़मीन नहीं मिलती, तो दूसरे गांव में पंचायत सरकार भवन नहीं बनाया जा सकता। ज़मीन पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। भवन बनाने के लिए सीओ से ज़मीन की एनओसी जरूरी होता है।

बेनीपट्टी प्रखंड के विशनपुर एवं नागदह बलाइन पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये जमीन का चयन हो चुका है। एनओसी की प्रक्रिया जारी है।

-धर्मदेव चौधरी, सीओ,बेनीपट्टी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें