Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAdministration seals shops on lockdown violation

लॉकडाउन का उल्लंघन पर प्रशासन ने की दुकानें सील

मधेपुर बाजार में लॉकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए बुधवार को एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ आशीष आनंद, सीओ पंकज कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष अशोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 12 May 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुर/जयनगर, नि.सं./ए.सं.

मधेपुर बाजार में लॉकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए बुधवार को एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ आशीष आनंद, सीओ पंकज कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार अलग—अलग दो ग्रुपों में बंटकर पुलिस कर्मियों संग गश्त लगायी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के चार दुकानों को सील किया गया।

बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमलोगों एवं दुकानदारों से आग्रह किया कि लॉकडाउन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दें ताकि कोरोना संक्रमण का चेन टूटे। सीओ ने बताया कि अबतक मधेपुर प्रखंड के मधेपुर एवं भेजा थाना क्षेत्र में 21 विभिन्न तरह के दुकानों को सील किया गया है।

वहीं जयनगर में प्रशासन ने बुधवार की शाम पटनागद्दी चौक के निकट लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में एक मोटर पार्ट्स की दुकान को सील कर दिया। अभियान में बीडीओ चंद्रकांता कुमारी,ईओ अमित कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे। बता दें कि सवेरे बारिश के कारण सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच सरकार द्वारा तथा प्राकृतिक लॉकडाउन के कारण बाजार में लोगों की संख्या में कमी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें