कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी
टीपीसी भवन के सभागार में मंगलवार को डीडीसी अजय कुमार सिंह ने मुखिया सहित पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना, हरघर नल का जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना एवं...
टीपीसी भवन के सभागार में मंगलवार को डीडीसी अजय कुमार सिंह ने मुखिया सहित पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना, हरघर नल का जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना की समीक्षा बैठक की। जिसमें कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक एवं सभी पंचायत के मुखिया शामिल थे। समीक्षात्मक बैठक में सभी योजनाओं की भौतिक स्थिति, प्रगति की स्थि्ति सहित सभी आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। संबंधित कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। कहा कार्य में लापरवाही किसी सूरत में बर्दास्त नहीं की जायेगी। समीक्षा बैठक बाद डीडीसी श्री सिंह, डीटीओ सुशील कुमार, एमीआई अरूण कुमार बीडीओ रतन कुमार दास एवं प्रमुख कुमार उषा ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना से चयनित सात लाभुकों के वाहनों की चावी सौंपे एवं हरी झंडी दिखाकर प्रखंड से रवाना किये। मुखिया एवं पंचायत सचिव को वार्ड क्रियान्वयन समिति से समन्वय बनाकर एवं बैठक बुलाकर हर घर नल का जल योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया। पीएम आवास योजना से वंचित वैसी भूमिहीन लाभुक जिनके पास आवास निर्माण के लिए भूमि नहीं है उन्हें भूमि खरीद के लिए 60 हजार रूपये अनुदान के रूप दिये जाने की बात कही। इस क्रम में अचल सीआई को सात दिन के अंदर आवास लाभुक के लिए जमीन चयन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। मौके पर डीटीओ सुशील कुमार, एमवीआई अरुण कुमार, प्रमुख कुमारी उषा, मुखिया, जयप्रकाश मंडल, कुसुम देवी, महेंद्र प्रसाद सिंह, रानी देवी, संयोगिता देवी, मनोज मंडल, चनर देवी, रामसुंदर सिंह, जेई अविनाश कुमार, गोविन्द कुमार, सहित सभी पंचायत सचिव एवं ग्रामीण आवास सहायक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।