Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAction on illegal recovery complaint

अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई

पंडौल पीएचसी में प्रसूता से अवैध वसूली को लेकर पांच स्वास्थ्य कर्मी को तत्काल कार्य से बाहर किया गया। इस संबंध में पंडौल पीएससी के प्रभारी चिकित्सक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 27 Feb 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल. एक संवाददाता

पंडौल पीएचसी में प्रसूता से अवैध वसूली को लेकर पांच स्वास्थ्य कर्मी को तत्काल कार्य से बाहर किया गया। इस संबंध में पंडौल पीएससी के प्रभारी चिकित्सक जेके महतो ने बताया कि सकरी निवासी मो फारुक सीएचसी कार्यालय मे शिकायत किया कि उनकी पुत्री प्रसूता विभाग में इलाजरत है जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया है। मगर एएनएम व दाई आदि जबरन सात सौ रुपया की मांग कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उसने खुशी मे 400 रुपया दिया मगर वह लोग सात सौ जबरन मांग रही है।

शिकायत मिलते ही तत्काल जेके महतो ने प्रसूता विभाग में जाकर पैसा देने वाली पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की। जिसमें महिला ने बताया कि लवाम दरभंगा की रहने वाली है। बच्ची के जन्म की खुशी मे एएनएम तथा दाई को 400 रुपया भी दिया। मगर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सात सौ की मांग कर रही है। चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसूता विभाग पहुंचकर एएनएम व ममता दाई को फटकार लगाई तथा तत्काल प्रसूता कार्य से हटा दिया। वहीं इस सभी कार्रवाई की घटना का वीडियो वायरल हो गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महिला एवं उनके परिवार के द्वारा लगाए आरोप की पुष्टि हो गई है। प्रसूता कर्मी को कार्य से हटा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें