Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAccused of witch trying to give dirty case

डायन का आरोप लगा मैला पिलाने की कोशिश, केस

डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने व बाल काटकर गांव में एक महिला को घूमाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की प्राथमिकी खिरहर थाने में दर्ज की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 May 2021 10:32 PM
share Share
Follow Us on

हरलाखी , निज संवाददाता

डायन का आरोप लगाकर मैला पिलाने व बाल काटकर गांव में एक महिला को घूमाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की प्राथमिकी खिरहर थाने में दर्ज की गई है।

खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई पंचायत अंतर्गत सेम्हली गांव कि एक महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसके पैतृक जमीन पर चार महीने से घर बनाने के लिए बालू, ईंट व गिट्टी रखा हुआ है। पूर्व में बना मिट्टी का घर भूकंप में ध्वस्त हो गया था। यह जमीन मेरे ससुर के पिता द्वारा मिला है। उसने सीमेंट रखने के लिए जब घर बनाने गयी तो बगल के राधेश्याम ठाकुर, मनतोर देवी, रंजना देवी, साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा निवासी मौसम चौधरी, रौशन चौधरी, रीता देवी, प्रियंका देवी, काजल देवी समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मेरे और देवर की पत्नी के साथ मारपीट की और गले से 60 हजार मूल्य के आभूषण भी लूट लिया। इसके बाद इन लोगों ने हमारी गोतनी को घसीटकर पटक दिया और कहा यह डायन है। इसे मैला पिलाकर बाल काट दो, फिर पूरा गांव चूना लगाकर घुमाओ। मेरे पति राजीव ठाकुर के साथ भी मारपीट की । बीच बचाव करने आये देवर अमित व नवल ठाकुर के साथ भी जबरन मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें