Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAccused of murder was caught

हत्याकांड का आरोपित पकड़ा गया

महमदपुर हत्याकांड के एक नामित आरोपित गैवीपुर गांव के सुजे साफी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। उसे बेनीपट्टी के लोहिया चौक के निकट से गिरफ्तार किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 April 2021 03:32 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी/मधवापुर , निज प्रतिनिधि

महमदपुर हत्याकांड के एक नामित आरोपित गैवीपुर गांव के सुजे साफी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। उसे बेनीपट्टी के लोहिया चौक के निकट से गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में अब तक 20 नामित, एवं 2 अप्राथमिकी आरोपित को गिरफतार किया जा चुका है। तथा छह आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की गई है।

रविवार को पुलिस ने बांकी 11 आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाकर आत्मसमर्पन के लिए ढोल पिटवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित शीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेंगे।

आत्महत्या के शक में पुलिस ने महिला को पोस्टमॉर्टम में भेजा: मधवापुर।

बलवा गांव से पुलिस ने एक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। यह कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने सोमवार को की। थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि परिजनों ने उन्हें महिला के विषय में सूचना दी कि उसने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आने की बात थानाध्यक्ष ने कही। कहा पुलिस कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें