बासोपट्टी से आरोपित की गिरफ्तारी : एसपी
खिरहर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर नाथ महादेव मंदिर खिरहर के दो साधुओं की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या के बाद मधुबनी एसपी डॉ सत्यप्रकाश खिरहर...
हरलाखी, एक संवाददाता
खिरहर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर नाथ महादेव मंदिर खिरहर के दो साधुओं की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या के बाद मधुबनी एसपी डॉ सत्यप्रकाश खिरहर पहुंचकर घटना की जांच किया। उन्होंने स्थानीय लोगों व मंदिर परिसर में मौजूद सभी लोगों से घटना के पूरी जानकारी भी लिए।
एसपी ने लोगों को बताया कि घटना के बाद दीपक चौधरी नाम का आदमी वहां मौजूद था। उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं रहती है। हमेशा गांजा व भांग के नशे में मंदिर परिसर में मौजूद रहता था। हो सकता है उसका साधुओं के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा और आक्रोश में उसने दोनों साधुओं की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने दीपक चौधरी के घर छापेमारी भी की। जहां खून लगा कुदाल व टेंगारी बरामद हुआ है। मंदिर परिसर में तीन साधु एक साथ सोये हुए थे। जिनमें दो की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस तीसरे साधुको पूछताछ के लिए थाने ले गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली गयी है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की है। जिसमें कई बात आये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।