डॉ. मनोज वर्मा को मिला रिसर्च एकेडमिक एक्सेलेंस अवार्ड
जयनगर बस्ती पंचायत के शिक्षाविद डॉ. मनोज कुमार वर्मा को 2025 के एकेडमिक रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वीनायम रिसर्च एसोसिएशन...

जयनगर। जयनगर बस्ती पंचायत निवासी शिक्षाविद व मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. डॉ. मनोज कुमार वर्मा को शोध के क्षेत्र में एकेडमिक रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड, 2025 से सम्मानित किया गया। दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉ वर्मा को यह सम्मान वीनायम रिसर्च एसोसिएशन, धनबाद, झारखंड द्वारा शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिये दिया गया है। नगर पंचायत जयनगर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, पैक्स अध्यक्ष शशि सिंह, जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी, चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच के सचिव अधिवक्ता इंद्र कुमार सिंह सहित क्षेत्र के बुद्धजीवी व शिक्षाविदों ने डॉ वर्मा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।