Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsA network of roads will be laid in every village of the state Minister

सूबे के गांव-गांव में बिछेगा सड़कों का जाल : मंत्री

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर से सटे राजनगर प्रखंड के रांटी गांव के क्योट टोल तथा पालिवार कॉलोनी में आरडब्ल्यूडी सड़क से ध्रुव कुमार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 18 Feb 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी , नगर संवाददाता

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर से सटे राजनगर प्रखंड के रांटी गांव के क्योट टोल तथा पालिवार कॉलोनी में आरडब्ल्यूडी सड़क से ध्रुव कुमार के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने किया। मंत्री ने कहा कि राज्य के गांव—गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुलभ हो रही है। इससे क्षेत्र का विकास बढ़ रहा है। रोजगार के अवसर बहाल हो रहे हैं। वाहनों की आवाजाही सुलभ हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के नेतृत्व में बिहार हरेक मामले में विकास की ओर आगे बढ़ा है। बिहार विकास के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है। मौके पर सुरेश कुमार सिंह, राम पदार्थ सिंह, ध्रुव कुमार, सुनील कुमार सिंह, राकेश पासवान, महेंद्र पासवान, संतोष कुमार, सुधीर चौधरी, पंकज चौधरी, मिथिलेश दास, लालदेव कामत, मो. गुलाम रसूल, सतन भंडारी, सुरेंद्र भंडारी, लक्ष्मी नारायण भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे। ज्योति कुमारी द्वारा मंत्री को मिथिला पेंटिंग भेंट की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें