रुद्राभिषेक यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बेनीपट्टी के कालीस्थान में 11 दिवसीय शिव पार्थिव व रुद्राभिषेक शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। ग्राम डीहवार शिव शक्ति पूजा समिति काली स्थानी बेहटा के तत्वावधान में वैदिक मंत्रोच्चार से...
बेनीपट्टी के कालीस्थान में 11 दिवसीय शिव पार्थिव व रुद्राभिषेक शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। ग्राम डीहवार शिव शक्ति पूजा समिति काली स्थानी बेहटा के तत्वावधान में वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा आरंभ किया गया है। सर्वकल्याणार्थ की जा रही पूजा की संध्या महाआरती में सैकड़ों की भीड़ लगी रहती है। राहुल कुमार झा, आलोक कुमार झा, प्रहलाद झा, त्रिलोक कुमार झा, मुरलीधर झा, प्रदीप झा, दीपक झा, कन्हैया झा,कमल कुमार झा श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं। यजमान के रूप में मणिकांत झा व आचार्य के रूप में पं डॉ त्रिभुवन झा, सतीश झा, इंद्रकांत झा, गिरीधर झा शास्त्री, त्रिलोक झा उपस्थित रहते हैं।
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने लुटाई मस्ती :
मधवापुर। रैमा गांव की सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने समां बांधी। राष्ट्रपति पुरस्कार ने सम्मानित रेडियो व टीवी कलाकार डॉ. राधामोहन मिश्र के गजल गायन के साथ युवा दर्शक थिरकते रहे। मन्ना डे, पंकज उधास, गुलाम अली, मुकेश व हेमकांत झा की हिन्दी मैथिली गजल खूब सराही गई। राज कुमार राय, नित्येंद्र झा, मधु कुंअर, सविता कुमारी, राजेश कुमार ने अपनी अनोखी पेशकश सोहर बधाई से खूब तालियां बटोरी। रेडियो अनाउंसर प्रभु बलराम की जोड़ी ने मंच संचालन के दौरान अपनी रोचक प्रस्तुति से श्रोताओं को लोट—पोट कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार ने की। ललन स्मृति परिसर स्थित महफिल में सरकारी अधिकारी व जनप्रतिनिधयों ने भी शिरकत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।