दूसरी लहर में 42 योद्धा स्वस्थ होकर वापस लौटे
कोरोना से लड़ाई जारी है। अनुमंडल स्थित कोविड केयर सेंटर से कोरोना की दूसरी लहर में भर्ती हुए मरीजों में अब तक 42 लोगों ने कोरोना को मात दे दी...
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि
कोरोना से लड़ाई जारी है। अनुमंडल स्थित कोविड केयर सेंटर से कोरोना की दूसरी लहर में भर्ती हुए मरीजों में अब तक 42 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। रविवार को 42 वे योद्धा को अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन ने घर भेजा है। ये सभी बिगत एक माह में करोना से जंग जीत कर अपने घर गए।
करोना योद्धाओं ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल में उन्हें डॉक्टर से लेकर नर्स एवं अन्य कर्मी बेहतर सुविधा प्रदान किया है। जिस कारण झंझारपुर से लोग ठीक हो घर वापसी कर रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि अभी तक आइसोलेशन में 95 लोग भर्ती किए गए हैं। जिसमें 45 लोगों को रामपट्टी रेफर किया गया और 42 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसमें 28 लोग यहां से 10 दिन पूरा करके गए हैं। साथ ही 13 लोग होम आइशोलेशन की मांग कर अपने घर गए। शनिवार को नगर पंचायत झंझारपुर निवासी 26 वर्षीय गोविंद कुमार एवं लखनौर बिजली पुर निवासी 42 वर्षीय प्रमोद कुमार को को डिस्चार्ज किया गया। रविवार को मधेपुर के बैद्यनाथ मिश्रा को घर भेजा गया। डॉ पवन कुमार ने बताया कि अब यह लोग स्वस्थ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।