13 नवम्बर से शुरू होगा मिथिला विभूति पर्व समारोह
बेनीपट्टी में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान द्वारा 40 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह 13 से 15 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस समारोह में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्वतजनों द्वारा...
बेनीपट्टी। मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में बेनीपट्टी के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में 40 वां तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का आयोजन 13 नवम्बर से शुरू होगी। समारोह 15 नवम्बर तक चलेगा जिसमें विराट कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिथिला के विकास एवं मैथिली भाषा के संरक्षण पर साहित्यकारों एवं विद्वतजनों का व्याख्यान होंगे। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।देश-विदेश के नामचीन कलाकारों एवं साहित्यकारों ने समारोह में आने की अपनी सहमति दी है। अध्यक्ष ने कहा कि मिथिला-मैथिली के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से यह संस्था पिछले 40 वर्षों से संघर्ष करते आ रही है। जबतक संस्था का उदेश्य पूरा नहीं होता है तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।