Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनी40th Mithila Vibhuti Smriti Festival to Celebrate Maithili Language and Culture in Benipatti

13 नवम्बर से शुरू होगा मिथिला विभूति पर्व समारोह

बेनीपट्टी में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान द्वारा 40 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह 13 से 15 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस समारोह में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्वतजनों द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 9 Nov 2024 12:19 AM
share Share

बेनीपट्टी। मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में बेनीपट्टी के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में 40 वां तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का आयोजन 13 नवम्बर से शुरू होगी। समारोह 15 नवम्बर तक चलेगा जिसमें विराट कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिथिला के विकास एवं मैथिली भाषा के संरक्षण पर साहित्यकारों एवं विद्वतजनों का व्याख्यान होंगे। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।देश-विदेश के नामचीन कलाकारों एवं साहित्यकारों ने समारोह में आने की अपनी सहमति दी है। अध्यक्ष ने कहा कि मिथिला-मैथिली के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से यह संस्था पिछले 40 वर्षों से संघर्ष करते आ रही है। जबतक संस्था का उदेश्य पूरा नहीं होता है तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें