मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौत का कारण डॉक्टर स्पष्ट नहीं बता रहे। मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही बता रहे हैं। परिजन की सूचना पर अस्पताल पहुंचे रोगी कल्याण समिति...
अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौत का कारण डॉक्टर स्पष्ट नहीं बता रहे। मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही बता रहे हैं। परिजन की सूचना पर अस्पताल पहुंचे रोगी कल्याण समिति के सदस्य जिला परिषद सदस्य मोहम्मद रेजाउद्दीन ने स्पष्ट रूप से अस्पताल प्रबंधन को जवाबदेह बताया। कहा कि मरीज ओपीडी में दो घंटे तक रहा। डॉक्टर इलाज शुरू करते तब तक हालात हाथ से बाहर था। मृतक चनौरा गंज निवासी 40 वर्षीय रामकृष्ण यादव बताया गया। मृतक के पुत्र मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता कोलकाता में गाड़ी चलाते थे। कोलकाता में तबीयत खराब होने के बाद 10 जून को वह घर आए। 10 जून को ही प्राइवेट डॉक्टर से दिखाया गया। विभिन्न प्रकार की जांच बाद इलाज में सुधार नहीं होने के बाद 12 जून को अनुमंडल अस्पताल लाए। अनुमंडल अस्पताल में परासीटामोल देकर घर जाने को कहा गया। 13 जून को फिर वह दिखाने आए। ओपीडी में अपने पिता को लेकर पहुंचे। दो घंटे बैठने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। पिता की मौत हो गई। मौत होने के बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने लाश को बेड पर ले जाकर ऑक्सीजन व इंजेक्शन लगाया। उसके बाद कोरोना जांच सैंपल लिया गया। अस्पताल उपाधीक्षक केसी चौधरी ने बताया कि मृतक को कुछ अन्य बीमारियां थी। निजी डॉक्टर के जांच रिपोर्ट के मुताबिक किडनी व टाइफाइड की भी शिकायत बताई गई थी। इलाज में लापरवाही का आरोप लोग लगाते ही रहते हैं। जांच आने के बाद मौत के असली कारण का पता लगेगा। फिलहाल एहतियात के रूप में पूरे अनुमंडल अस्पताल को सैनेटाइज किया जा रहा है। लाश को पैक कर परिजन को सुपुर्द किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।