Hindi NewsBihar NewsMadhubani News399 Panchayats connected with optical fiber

399 पंचायतों को ऑप्टिक्ल फाइबर से जोड़ा गया

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ते बिहार में घर तक फाइबर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 21 सितम्बर को किया गया। इस योजना के तहत मार्च 21 तक बिहार के सभी 45945 गांव इंटरनेट की सुविधा से जुड़ जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 Sep 2020 05:43 PM
share Share
Follow Us on

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ते बिहार में घर तक फाइबर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 21 सितम्बर को किया गया। इस योजना के तहत मार्च 21 तक बिहार के सभी 45945 गांव इंटरनेट की सुविधा से जुड़ जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए टीडीएम मधुबनी सुमन कुमार झा ने बताया कि मधुबनी जिला के कुल 399 पंचायत को आप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया गया है। जिस गांव में ओएफसी नहीं पहुंचा है वहां पहुंचाया जाएगा। मधुबनी जिले में मधुबनी शहरी, राजनगर, बाबूबरही, खुटौना, लौकहा, लौकही, फुलपरास, निर्मली, झंझारपुर, मधेपुर, सकरी, बेनीपट्टी, साहरघाट, मधवापुर, बासोपट्टी, जयनगर, लदनियां, पंडौल आदि जगहों में घर तक फाइबर के तहत लगभग 1300 एफटीटीएच कनेक्शन दिया गया है। जहां फाइबर उपलब्ध नहीं है वहां भारत एयर फाइबर द्वारा इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। इस तकनीक में छह किमी. के दायरे में हाइस्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन दिया जाएगा। इस तकनीक में एक वीटीएस से 180 कनेक्शन दिया जा सकता है। बिहार में 45945 गांवों में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश द्वारा एक हजार दिनों के भीतर आप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें