बेनीपट्टी थाने में 344 लीटर शराब नष्ट की गई
बेनीपट्टी में 11 विभिन्न कांडों में जब्त की गई 344.145 लीटर शराब को मिट्टी खोदकर विनिष्ट किया गया। सीओ धर्मदेव चौधरी और अपर थानाध्यक्ष कंदन बक्शी की उपस्थिति में 38.445 लीटर विदेशी और 305.700 लीटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 21 Dec 2024 11:05 PM
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के 11 विभिन्न कांडों में जब्त अंग्रेजी एवं नेपाली देशी 344.145 लीटर शराब को जेसीबी से मिट्टी खोदकर जमीन के अंदर विनिष्ट किया गया। सीओ धर्मदेव चौधरी एवं अपर थानाध्यक्ष कंदन बक्शी की उपस्थिति में 3 कांडों में जब्त 38.445 लीटर विदेशी एवं 8 कांडों में जब्त 305.700 लीटर नेपाली शराब को विनिष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।