पंडौल से 265 रेल पोल की चोरी, एफआईआर
पंडौल औद्योगिक एरिया से चोरों ने बिजली विभाग की एजकंसी जैक्शन कंपनी का करीब 265 रेल पोल चोरी कर ली...
हिन्दुस्तान टीम मधुबनीFri, 28 June 2019 03:30 PM
पंडौल औद्योगिक एरिया से चोरों ने बिजली विभाग की एजकंसी जैक्शन कंपनी का करीब 265 रेल पोल चोरी कर ली है।
पंडौल औद्योगिक एरिया स्थित एक बर्फ फैक्ट्री के समीप से जैक्शन कंपनी का 11 व 13 मीटर का रेल पोल चोरों ने चोरी की है। ये सभी पोल रिकंडक्टिंग कार्य के लिए वहां रखा गया था।
जैक्शन कंपनी के अधिकारी जब गुरुवार को वहां निरीक्षण को पहुंचे तो वहां से पोल गायब था। इस संबंध में जैक्शन लि. नई दिल्ली के परियोजना प्रबंधक ने सकरी थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। दूसरी ओर एलएनटी कंपनी का पोल भी चोरी होने की सूचना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।