55 नए मामलों के साथ 241 हुए संक्रमित
मधुबनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है पर लोगों में इसे लेकर काफी उदासीनता है। 16 अप्रैल को मधुबनी में 55 नए मामलों के साथ संक्रमितों...
मधुबनी,कार्यालय संवाददाता
मधुबनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है पर लोगों में इसे लेकर काफी उदासीनता है। 16 अप्रैल को मधुबनी में 55 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 241 हो गयी। इसमें सबसे अधिक रहिका में 14 नए मामले सामने आए हैं वहीं मधेपुर में 11 लोग संक्रमित हुए हैं।
रहिका में सबसे अधिक लोग हुए संक्रमित: रहिका में सबसे अधिक 58 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसमें मधुबनी शहर शामिल है। शहर में न्यायालय सहित हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित हैं। दूसरे स्थान पर राजनगर और मधेपुर है। 16 अप्रैल को राजनगर में 6 और मधेपुर में 11 मामले सामने आए। कोरोना को लेकर बाजार में लोगों की गंभीरता एकदम नहीं दिख रही है।
बेखौफ होकर घूम रहे हैं लोग: एक ओर जहां कोरोना को लेकर त्राहीमाम की स्थिति है। वहीं दूसरी ओर मधबुनी बाजार में बिना मास्क के घूमनेवालों की संख्या काफी अधिक है। लोग इसे गंभीरता से नहीं ल्े रहे हैं।
मधुबनी डीएम के बार-बार अपील के बाद भी लोगों पर कोई असर नहीं पर रहा है। एसपी मधुबनी ने कहा कि बिना मास्क के घूमने पर रोक है नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। नहीं होंगे गंभीर तो भुगतने होंगे परिणाम: आम लोगों में कोरोना को लेकर जो गंभीरता की कमी दिखाई पड़ती है वह खतरनाक है। ये बातें रेड क्रॉस के चिकित्सक डॉ गिरीश पांडे ने कहीं।
उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक लोग मास्क को लेकर गंभीर नहीं हैं। इससे स्थिति काफी चिंताजनक है। यह एक महामारी है। लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति पहले खुद गंभीर होना चाहिए। हमें समझना होगा कि मास्क और हाथ धोने से कोरोना होने का खतरा काफी कम हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।