हरलाखी प्रखंड में जांच में पाये गये 22 संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर हरलाखी प्रखंड के आधा दर्जन गांव में फैल चुकी है। फिर भी लोग सचेत व सतर्क नजर नही आ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 25 April 2021 11:42 PM
share Share

हरलाखी , निज संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर हरलाखी प्रखंड के आधा दर्जन गांव में फैल चुकी है। फिर भी लोग सचेत व सतर्क नजर नही आ रहे हैं। हरलाखी प्रखड में रविवार तक 22 पॉजिटिव पाए गए है। ज्यादा तर लोग बाहर से अपने घर आये हैं। पांच को गंभीर अवस्था में रेफर कोविड 19 अस्पताल में किया गया है। पांच की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अन्य को होम आइसोलेशन में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

हरलाखी सीएससी के बीसीएम सतीश तिवारी ने बताया कि पिपरौंन, सुखवासी, दुर्गापट्टी, बिशौल बेलदारी, सोनई के संक्रमितो का रिपोर्ट निगेटिव आ चुकाीहै। ख़िरहर, झिटकी, सुखवासी की महिला, बेता परसा का युवक, एव कान्हरपट्टी के संक्रमितों को कोविड अस्पताल में रेफर किया गया है। वही सोठगाव, हुर्राही, बिशौल के संक्रमित पति-पत्नी, हाट परसा, हिसार के दो, ख़िरहर के 3 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें