Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनी22 Ineligible Beneficiaries Receive PM Housing Scheme Benefits in Bhupatti

भूपट्टी पंचायत के 22 अपात्र लोगों को दे दिया पीएम आवास योजना का लाभ

भूपट्टी पंचायत में 22 अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है, जबकि वास्तविक लाभार्थी इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों ने दो वर्षों में अपात्र लाभुकों की पहचान की थी, फिर भी उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 25 Nov 2024 12:16 AM
share Share

बाबूबरही। भूपट्टी पंचायत स्तर पर 22 अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दी गई है। उसे आवास मुहैया कराई गई जिसे पूर्व में लाभ मिल चुके हैं और पक्का मकान वाले है। ऐसे लाभुकों को लाभ मिलने से पंचायतवासी हैरान हैं। दरअसल, वास्तविक लाभ के पात्र लोग जहां लाभ की बाट जोह रहे हैं। वहीं संपन्न लोग आवास लाभ से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी राधारमण मुरारी, आवास सहायक गौरीशंकर व पर्यवेक्षक ने दो सालों के दरम्यान भूपट्टी गांव के पवन मेहता की पत्नी रिंकू देवी, विनयशंकर मेहता की पत्नी रिंकू देवी, सत्यनारायण साह की पत्नी फूलो देवी, मोहन कामत की पत्नी सुलोचना देवी समेत 22 लाभुकों को अपात्र माना है।

लाभुकों की सूची सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण को जांच प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध कराई गई है। बावजूद लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त आवंटित की गई।

कार्रवाई को लेकर हो रही मांग

स्थानीय ग्रामीण वरीय अधिकारी से जांच करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे है। जांच के बाद लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई। फिर जांच के बाद चयनित लाभुकों को लाभ दिया गया।

अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दिए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि आता है तो मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी।

-राधारमण मुरारी, बीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें